डॉक्टर्स और सीए हमारे समाज के बहुत महत्वपूर्ण अंग : डा. बैनीवाल

July 1, 2022

डॉक्टर्स और सीए हमारे समाज के बहुत महत्वपूर्ण अंग : डा. बैनीवाल

लॉयंस क्लब बरवाला सिटी ने मनाया डॉक्टर्स डे व सीए डे

बरवाला रवि पथ :

लॉयंस क्लब बरवाला सिटी द्वारा आज किसान रेस्ट हाऊस बरवाला में डॉक्टर्स डे व सीए डे मनाया गया। इस दौरान शहर के प्रमुख चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउंटेंटस को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन क्लब बरवाला सिटी के प्रधान सोनू चौपड़ा ने की।
इस अवसर पर लॉयन डा. एसएस बैनीवाल ने कहा कि डॉक्टर्स और सीए हमारे समाज के बहुत महत्वपूर्ण अंग हैं। दोनों देश व समाज के प्रति बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। डॉक्टर्स जहां देश के स्वास्थ्य की देखभाल करते हैं, वहीं सीए देश की आर्थिक रीड के समान है। इसलिए आज लॉयंस क्लब बरवाला सिटी द्वारा आज डॉक्टर्स डे व सीए डे मनाया जा रहा है। डॉक्टर्स व सीए का सम्मान सही मायनों में देश का सम्मान है।
लॉयन क्लब बरवाला सिटी के प्रधान सोनू चौपड़ा ने कहा कि देश व समाज को मजबूत करने वाले समाज के सभी वर्गोंं का सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व बनता है। क्लब अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के इस प्रकार के आयोजन लगातार करता रहता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स व सीए की देश के विकास में काफी अहम भूमिका है। इसलिए उनको सम्मानित कर क्लब अपने आपको गौरांवित महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स डे पश्चिम बंगाल के द्वितीय सीएम डॉ. बीसी रॉय की याद में मनाया जाता है। डॉ. बीसी रॉय एक महान स्वतंत्रता सेनानी व समाजसेवक थे। उनको देश की स्वतंत्रता व समाजसेवा के लिए वर्ष 1961 में भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
इस अवसर पर क्लब द्वारा चिकित्सकों में डा. एसएस बैनीवाल, डा. अमन, डा. प्रियंका, डा. रविंद्र दुग्गल, डा. जितेंद्र कायत, डा. कुश ढींगड़ा, डा. अभिषेक सरदाना, डा. नीलम, डा. हिना, डा. कुलदीप शर्मा, डा. शिव कुमार कौशिक व डा. अनंतराम को सम्मानित किया गया। वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंटस सीए राजेश गोयल, सीए हिमांशु पाहुजा, सीए संदीप गोयल व सीए ऐना जैन को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लॉयन रणधीर सिंह धीरू, लॉयन जिले सिंह, लॉयन शिव कुमार कौशिक, लॉयन राजेश घनघस, कुलदीप कुण्डू व सुखदर्शन ढांडा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।