चौटाला गांव के ग्रामीणों का आंदोलन आज 37 वें दिन में प्रवेश।

January 6, 2023

चौटाला गांव के ग्रामीणों का आंदोलन आज 37 वें दिन में प्रवेश।

करनाल लघु सचिवालय के सामने तीसरे दिन धरना और कार्मिक अनशन जारी रहा।

रवि पथ न्यूज़ :

चौटाला गांव के नागरिक अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने एवं स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस के रिक्त पदों को भरने, लैब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर लगाने, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ लगाने सहित ऑपरेशन थिएटर एवं मोर्चरी को 23 वर्षों के बाद पुनः शुरू करने की मांग को लेकर चौटाला सहित इलाके के लोगों का संघर्ष आज 37 वें दिन में प्रवेश कर चुका है। चौटाला से करनाल मुख्यमंत्री आवास जनचेतना यात्रा के रूप में पहुंचने के बाद ओएसडी से आश्वासन मिला था कि जल्द मुख्यमंत्री से संवाद करवा कर मांगे धरातल पर लागू करेंगे। अब शासन-प्रशासन वायदा खिलाफी के साथ-साथ ग्रामीणों की कोई सुध लेता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बच्चों, महिलाओं सहित ग्रामीण करनाल लघु सचिवालय के सामने आज लगातार तीसरे दिन खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे हैं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राकेश फगोडि़या और पूनम गोदारा तेजाखेडा़ ने संयुक्त रूप से कहा कि आज धरना स्थल पर अखिल भारतीय किसान सभा, सीआईटीयू सहित स्थानीय जन संगठनों के लोग भी समर्थन देने पहुंचे और उन्होंने भरोसा दिलवाया की लगातार आंदोलन को मजबूत करेंगे। फगोडि़या ने कहा पूनम गोदारा तेजा खेड़ा का कार्मिक अनशन आज तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है। आज रात्रि बच्चों, बुजुर्गों सहित संघर्षरत लोग खुले आसमान के नीचे धरना स्थल पर ही रात गुजारेंगे। इस दौरान इस भयंकर ठंड में कोई अनहोनी घटित हुई तो राज्य सरकार ही जिम्मेदार रहेगी, क्योंकि 37 दिन के संघर्ष के बावजूद मूलभूत सुविधाओं को धरातल पर लागू करने की ओर सरकार कोई ध्यान नहीं है। लंबे आंदोलन के बावजूद प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल जी खट्टर चौटाला गांव के ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने के लिए भी तैयार नहीं है। आज इसी संबंध में संघर्षरत नेताओं ने करनाल उपायुक्त अनीश यादव को ज्ञापन सौंपा है। अनीश जी यादव ने भरोसा दिलवाया की जल्द ही समाधान करवाएंगे। संघर्षरत ग्रामीणों ने आज फिर एक बार संकल्प दोहराया की जब तक स्वास्थ्य केंद्रों की अव्यवस्था ठीक नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। संघर्षरत नेताओं ने कहा कि सियासी गलियारे इस संघर्ष को प्रभावित करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों की एकजुटता और संघर्ष के आगे राजनीतिक षड्यंत्र धरे रह जाएंगे। आज धरना स्थल पर पूनम गोदारा तेजा खेड़ा, राकेश फगोडिया, अनिल बिश्नोई ओमप्रकाश मेघवाल जगदीश बिश्नोई अवनी सिहाग मुख्त्यार कौर कॉमरेड वीर सिंह सहित अनेक किसान नौजवान उपस्थित रहे हैं।