बरवाला आ रहे अमित शाह को काले झंडे दिखाने का किया ऐलान

May 9, 2019

चार दिन से धरने पर बैठे पीड़ित परिवार ने निकाला जुलूस,

बरवाला आ रहे अमित शाह को काले झंडे दिखाने का किया ऐलान

रवि पथ ब्यूरो हिसार 9 मई

एक ओर तो भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की बातें करती हैं वही उकलाना में 4 दिन से धरने पर बैठे पीड़ित परिवार की सुध लेने कोई नहीं पहुंचा। उकलाना थाना के अंतर्गत आने वाले गांव बिठमड़ा निवासी विधवा शीला अपने परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ 4 दिन से उकलाना भाजपा कार्यालय के सामने धरने पर बैठी हैं लेकिन 4 दिन से धरने पर बैठे लोगों का सब्र का बांध आज टूटा और उन्होंने बीजेपी के कार्यालय से रोष प्रदर्शन शुरू करते हुए उकलाना बस स्टैंड से होते हुए तहसील परिसर तक प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।
 यही नहीं पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि 4 दिन से उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि उनकी 10 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए लोग उन्हें बार-बार डरा और धमका रहे हैं।
वीओ — बिठमड़ा निवासी शीला की आरोप है कि उसके परिजनों ने ही उसकी 10 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है और जब वह अपनी जमीन का हिस्सा लेने जाती है तो कब्जा धारी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। इसी मामले को लेकर शीला उसकी बेटी और अनेक गांव के ग्रामीण 4 दिन से बीजेपी के चुनाव कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। आज उन लोगों ने बीजेपी कार्यालय से लेकर तहसील तक जुलूस निकाला हरियाणा सरकार और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और तहसीलदार के मार्फत ज्ञापन सौंपा।
बाइट — शीला, धरनारत पीड़िता
वीओ — धरनारत कनोह निवासी पृथ्वी सिंह जांगड़ा ने कहा कि कई गांव के लोगों समेत चार दिन से वह धरने पर बैठे हैं। लेकिन प्रशासन ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की पृथ्वी सिंह ने बताया कि आज उन्होंने पूरे शहर से जुलूस निकालते हुए तहसीलदार के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है और अगर आज शाम 4:00 बजे तक उनकी सुनवाई नहीं हुई तो कल बरवाला में अमित शाह की रैली में काले झंडे दिखाकर अमित शाह का विरोध करेंगे।
बाइट – पृथ्वी सिंह जांगड़ा, धरनारत परिजन
वीओ — विधवा शीला की बेटी सुनीता ने कहा कि प्रशासन और सरकार उनकी अनदेखी कर रही है जिसके चलते उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ा । वह अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं। सुनीता ने कहा कि कल अनेक महिलाओं के साथ बरवाला में अमित शाह का विरोध करेंगे और उन्हें काले झंडे दिखाएंगे।
बाइट – सुनीता, विधवा शीला की बेटी
वीओ — तहसीलदार उकलाना के बाहर होने के कारण प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन उकलाना तहसील के कानूनगो को सौंपा कानूनगो ने बताया कि उन्हें जो ज्ञापन प्राप्त हुआ है वह उचित कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा कानूनगो ने कहा कि कार्रवाई जल्द होगी और कार्रवाई करना प्रशासन और सरकार का काम है।
बाइट – कानूनगों उकलाना

One thought on “बरवाला आ रहे अमित शाह को काले झंडे दिखाने का किया ऐलान”

  • Y haryana h bhai yha sirf pese. takat aur gundo ka raj chalta h yha aam aadmi ki koi nhi sunta

Comments are closed.