अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में रणदीप सुरजेवाला को मिली 4 अहम जिम्मेवारी

September 12, 2020

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में रणदीप सुरजेवाला को मिली 4 अहम जिम्मेवारी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, सुदीप सुरजेवाला की उपस्थिति में लड्डू बांटकर मनाई खुशी

सुरजेवाला को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक साथ इतनी जिम्मेवारी मिलना कैथल व हरियाणा के लिए गर्व की बात

इतिहास में पहली बार हरियाणा से एकमात्र नेता रणदीप सुरजेवाला को राष्ट्रीय महासचिव के साथ साथ कर्नाटक का प्रभारी नियुक्त किया गया,इसके साथ ही सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार व कांग्रेस कार्यसमिति के मूलभूत सदस्य भी मनोनीत किए गए,इससे पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कोर कमेटी के सदस्य सहित राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं सुरजेवाला।

कैथल,12 सितम्बर 2020 रवि पथ :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में रणदीप सिंह सुरजेवाला को राष्ट्रीय महासचिव,कर्नाटक का प्रभारी,सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार व कांग्रेस कार्यसमिति के मूलभूत सदस्य मनोनीत किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। किसान भवन सुरजेवाला निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और रणदीप सुरजेवाला के छोटे भाई सुदीप सुरजेवाला को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी व लड्डू खिलाकर एक दूसरे का मुंह भी मीठा करवाया गया। गांव व शहर के हर कार्यकर्ता ने इस खुशी के मौके पर कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी का धन्यवाद भी किया।

हरियाणा व कैथल के लिए गर्व की बात है कि इतिहास में पहली बार हरियाणा से कोई नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इतने मजबूत पद पर काबिज हुआ हो। इससे पहले भी युवा कांग्रेस में हरियाणा से एकमात्र नेता रणदीप सुरजेवाला ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फेरबदल किया। जिसमें इतिहास में पहली बार हरियाणा से एकमात्र नेता रणदीप सुरजेवाला को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में राष्ट्रीय महासचिव के साथ साथ कर्नाटक का प्रभारी नियुक्त किया गया,इसके साथ ही सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार व कांग्रेस कार्यसमिति के मूलभूत सदस्य भी मनोनीत किए गए। इससे पहले रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस पार्टी में कोर कमेटी सदस्य सहित राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है। अगर देखा जाए तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला अपनी कार्यकुशलता, अथक मेहनत और कार्यक्षमता से पार्टी में अहम जिम्मेवारी पर काबिज हुए हैं।

रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सबसे विश्वास पात्रों में से एक हैं। एक ही समय में रणदीप सुरजेवाला को 4 अहम जिम्मेवारी मिलना कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है। रणदीप सुरजेवाला को जब भी हाईकमान की तरफ से कोई भी जिम्मेवारी दी गई है उसमें उन्होंने पूर्णतया निभाया है। चाहे वो युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हो,हरियाणा की कांग्रेस सरकार में भूपेंद्र हुड्डा के लिए संकटमोचक की भूमिका हो,अहमद पटेल के लिए राज्यसभा चुनाव में निभाई भूमिका हो या पटरी से उतर चुकी राजस्थान सरकार को बचाने की जिम्मेवारी हो। रणदीप सुरजेवाला ने अपने राजनीतिक कार्यकुशलता के तहत सब कुछ संभव कर दिखाया।