एड्स संचारी रोग नहीं, सावधानी ही है बचाव : डॉ. भानू प्रताप शर्मा

December 3, 2021

एड्स संचारी रोग नहीं, सावधानी ही है बचाव : डॉ. भानू प्रताप शर्मा

एचएयू के होम साइंस कॉलेज में एड्स के प्रति किया जागरूक

हिसार 3 नवंबर  रवि पथ ;

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय के पारिवारिक संसाधन विभाग की ओर से ऑनलाइन एड्स जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा ने की जबकि मुख्य वक्ता महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के जनरल सर्जरी विभाग के डॉ. भानु प्रताप शर्मा रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स कोई संचारी रोग नहीं है, यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्तियों में हस्तांतरण नहीं होता। जबकि यह ऑर्गन डोनेट करने, ब्लड डोनेट करने के समय एड्स प्रभावित डोनर के द्वारा जन्म के समय मां से सीधा बच्चे में फैलता है। जबकि मां से सीधा बच्चे में जाने के चांसेस भी एक प्रतिशत होते हैं। एड्स प्रभावित व्यक्ति में इम्यूनिटी कम हो जाती है जो कि हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म कर देती है। एचआईवी-1 वायरस इनफेक्शन है, इसकी अलग-अलग तीन स्तर होते हैं। पहली स्तर में इसके लक्षण दिखाई देते हैं, कोई भी छोटी सी बीमारी बड़ा रूप धारण कर लेती है, जैसे कि साधारण सा जुकाम भी प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण ठीक नहीं हो पाता। एचआईवी प्रभावित व्यक्ति को जल्दी टेस्ट करवा लेना चाहिए। अगर एड्स हो जाता है तो एंटीरेट्रोवायरल टेबलेट कैसे कंट्रोल कर सकते हैं और हम इस रोग को आसानी से काबू पा सकते हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू मेहता व संयोजिका डॉ. कविता दुआ ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों को बताया कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है, बचाव ही सुरक्षा है। इसलिए सभी को अपने जीवन में इसके प्रति जागरूक होना चाहिए। एड्स बीमारी के प्रति जागरूक रहें। इसकी जांच समय पर करवाते रहें।