अग्रोहा धाम के नेतृत्व में समाज के व्यक्ति देश के कौने-कौने में सामाजिक व धार्मिक कर रहे हैं- बजरंग गर्ग

January 1, 2021

अग्रोहा धाम के नेतृत्व में समाज के व्यक्ति देश के कौने-कौने में सामाजिक व धार्मिक कर रहे हैं- बजरंग गर्ग

वैश्व समाज का देश की आजादी व तरक्की में अहम भूमिका है- बजरंग गर्ग

महाराजा अग्रसेन जी ने समाजवाद को बढ़ावा देकर गरीब व अमीर की खाई को दूर किया- बजरंग गर्ग

वैश्य समाज के व्यक्तियों ने व्यापार व उद्योग जगत में देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाने का काम किया है- बजरंग गर्ग

केंद्र व हरियाणा सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए- बजरंग गर्ग

हिसार अग्रोहा हरियाणा रवि पथ –

अग्रोहा धाम में माता महालक्ष्मी जी व बाबा हनुमान जी के चरणों में विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसमें नववर्ष सभी देशवासियों के लिए खुशियों भरा हो और सभी देशवासियों के लिए खुश, समृद्धि व कष्टों को दूर करने वाला हो उसके प्रार्थना की गई। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पूजा अर्चना करने के उपरांत वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग में कहा कि अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश के कौने-कौने में समाज के व्यक्ति सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगे हुए हैं। देश व प्रदेश में जगह-जगह हॉस्पिटल, धर्मशाला, मंदिर, गौशाला व स्कूल आदि बनाकर समाज के लोग जनता की सेवा में लगे हुए हैं। यहां तक कि देश की आजादी व तरक्की में वैश्य समाज की अहम भूमिका है। इतना ही नहीं वैश्य समाज के व्यक्तियों ने व्यापार व उद्योग जगत में भारत देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाने का काम किया है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 56 कमरे, होल व लान का विपासना ध्यान केंद्र तैयार हो चुका है। जिसमें 15 दिन का कोर्स करवाया जाएगा। ध्यान करने वाले व्यक्तियों को ठहरने व खाने की व्यवस्था अग्रोहा धाम की तरफ से फ्री दी जाएगी। इसके अलावा अप्पू घर में नई 10 झूले ओर लगाकर जल्द ही अप्पू घर का विस्तार किया जाएगा और अग्रोहा धाम में एक भवन का निर्माण और भगवान श्री कृष्ण जी की झांकियां आदि के साथ-साथ अनेकों विकास कार्य चल रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी। अग्रोहा में समाज द्वारा भव्य अग्रोहा धाम, मेडिकल कॉलेज, गौशाला, शीतला माता मंदिर आदि बनाए हुए हैं। अग्रोहा में ही महाराजा अग्रसेन जी ने एक ईंट व एक मुद्रा हर जरूरतमंद को हर घर में देने की प्रथा लागू करके गरीबों को ऊंचा उठाने का काम किया और समाजवाद को बढ़ावा देकर गरीब व अमीर की खाई को दूर किया।

 

जिसे युगो युगो तक याद किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को भी अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए और सरकार की तरफ से अग्रोहा में हर प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए ताकि देश के कौने कौने से आने वाले श्रद्धांलू व ईलाज कराने के लिए आने वाले हर रोज़ हजारों व्यक्तियों को उसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव चूड़िया राम गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, दिल्ली प्रधान नंदकिशोर गर्ग, पंजाब प्रधान स्वरूप चंद सिंगला, फतेहबाद रामनिवास गर्ग, भारत भूषण गर्ग, निरंजन गोयल, मंडी हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, बजरंग लाल असरावां, अशोक बंसल, राजेंद्र बंसल, श्रीमती शिल्पी अग्रवाल, राजस्थान विधायक अमित अग्रवाल, ऑयल मिल एसोसिएशन प्रधान विनोद गोयल, गोरधन दास चुरुवाले, दीपक अग्रवाल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।