अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग द्वारा घर एक मंदिर महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से धारावाहिक का प्रीमियम किया गया

August 11, 2021

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग द्वारा घर एक मंदिर महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से धारावाहिक का प्रीमियम किया गया

 रवि पथ :

महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से घर एक मंदिर धारावाहिक दिलचस्व कहानी लेकर आया है- बजरंग गर्ग माता लक्ष्मी देवी जी, महाराजा अग्रसेन जी की पूजा करने से हमेशा ही घर में सुख-शांति व समृद्धि रहती है- बजरंग गर्ग गरीब परिवार की लड़की गेंदा जो कहानी की मुख्य भूमिका में है जिस पर हमेशा महाराजा अग्रसेन जी की कृपा बनी रहती है- बजरंग गर्ग हिसार – अग्रोहा धाम की प्रेरणा से नेशनल चैनल पर महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से घर एक मंदिर धारावाहिक का प्रीमियर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के द्वारा किया गया। जिसमें कुलदेवी माता लक्ष्मी जी व महाराजा अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के द्वारा रिबन काटकर, नारियल बधारकर व ध्वजारोहण करके धारावाहिक का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि घर एक मंदिर महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से धारावाहिक दिलचस्व कहानी लेकर आया है। इस कहानी में गरीब परिवार की लड़की जिसका नाम गेंदा है वह महाराजा अग्रसेन जी की परम भक्त है गेंदा बताती है कि मेरे सपनों में महाराजा अग्रसेन जी आते हैं। महाराजा अग्रसेन जी जो भी आदेश देते हैं मैं वही काम करती हूं गेंदा की शादी एक व्यापारी परिवार में हो जाती है। गेंदा मंदिर में भजन कीर्तन करके महाराजा अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना करती है और सभी को कहती है कि महाराजा अग्रसेन जी की पूजा करने से माता कुलदेवी लक्ष्मी जी की कृपा सदा बनी रहती है और व्यापार फलता फूलता है और घर में हमेशा सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है। गेंदा के पति व ससुराल पर काफी संकट आते हैं मगर गेंदा हिम्मत नहीं हारती वह हमेशा ही महाराजा अग्रसेन जी की अराधना करती है। महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से गेंदा के ससुराल में सभी सकटों से मुक्ति मिलती है और परिवार पर कुलदेवी माता लक्ष्मी जी व महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से परिवार रात-दिन तरक्की करता है। यह धारावाहिक परिवारिक धारावाहिक है, जिसे देखने से परिवार में आपसी भाईचारा बढ़ेगा और देखने वाला व्यक्ति महाराजा अग्रसेन जी के आदेशों पर चलकर उनकी प्रेरणा से ज्यादा से ज्यादा तरक्की करते हुए राष्ट्र व जनता की सेवा करना अपना धर्म समझेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देशवासियों से अपील की है कि वह परिवार सहित यह धारावाहिक देख कर महाराजा अग्रसेन जी के आदेशों पर चलकर देश की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभाए। इस अवसर पर अग्रोहा धाम कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, सचिव ब्रह्मानंद गोयल, महिला प्रधान रिम्मी गुप्ता, अग्रवाल संगठन प्रधान सत्यपाल अग्रवाल, महासचिव सत्य प्रकाश आर्य, खल बिनोला एसोसिएशन प्रधान त्रिलोक कंसल, उप प्रधान रामचंद्र गुप्ता, मंडी हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, अग्रोहा प्रधान आनंद मित्तल, ललित बंसल, पवन सिंगल आगरा, विष्णु अग्रवाल, मध्यप्रदेश, पंजाब महिला प्रधान कांता गोयल, दिल्ली से पल्लवी, मुंबई से सचिन अग्रवाल, राजस्थान से हरपतराय,आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।