अग्रवाल वैश्य समाज ने अग्रोहा धाम नरवाना इकाई के अध्यक्ष रोहताश सिंगला का किया जोरदार स्वागत

November 3, 2020

अग्रवाल वैश्य समाज ने अग्रोहा धाम नरवाना इकाई के अध्यक्ष रोहताश सिंगला का किया जोरदार स्वागत

नरवाना, 3 नवम्बर रवि पथ :

अग्रवाल वैश्य समाज शाखा नरवाना के अध्यक्ष अर्जुन गोयल व उनकी टीम ने अध्यक्ष रोहताश सिंगला जी को फूल माला पहनाकर उनका मान सम्मान किया व उन्होंने कहा कि नरवाना वालो के लिए खुशी की बात है कि हम सब उसके साथ जुडकर अपने पूर्वजों की जन्मस्थली के कार्यों में सहयोग कर पाएंगे और रोहताश सिंगला सबको साथ लेकर चलने वाले हैं

हम सब मिलकर इस मुहिम में इनका साथ देंगे नरवाना अध्यक्ष रोहताश सिंगला ने अग्रवाल वैश्य समाज का मान – सम्मान के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सब अग्रोहा धाम जैसी पवित्र भूमि से जुड़े क्योकि यहाँ हमारी कुलदेवी भी विराजमान है इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कैलाश सिंगला ,उपप्रधान जीवन गर्ग ,महासचिव दीपक सिंगला, सचिव विकास मित्तल, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल , कशिश बंसल ,मुकेश बंसल ,राजेंद्र गुप्ता, नरेंद्र गर्ग ,जगन्नाथ ,राहुल गर्ग ,सुनील गर्ग,राजेश मित्तल , कृष्ण गर्ग ,सतीश गर्ग आदि ने रोहताश सिंगला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया