अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा 11 अक्टूबर को फ्री मैडिकल जांच कैंप लगाया जाएगा: अर्जुन गोयल

September 29, 2020

अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा 11 अक्टूबर को फ्री मैडिकल जांच कैंप लगाया जाएगा: अर्जुन गोयल

नरवाना, 29 सितंबर रवि पथ :

अग्रवाााल वैश्य समाज शाखा नरवाना के प्रधान अर्जुन गोयल की अध्यक्षता में मीटिंग हुई । जिसमें प्रधान अर्जुन गोयल द्वारा बताया गया कि करोनाकाल जैसी वैश्विक महामारी के समय जहां हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है । इस उद्देश्य से शाखा द्वारा आने वाली 11 अक्टूबर को आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में फ्री मेडिकल जांच कैंप लगाया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि सुदेश चौपड़ा चेयरमैन प्रतिनिधि नगर परिषद नरवाना व कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र जांगड़ा xen मार्केटिंग बोर्ड करेंगे। संस्था के उपप्रधान जीवन गर्ग ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य की जांच अरटिमिस हॉस्पिटल गुडग़ांव की विशेषज्ञ टीम के द्वारा किया जाएगा । कैंप में हृदय रोग ,किडनी रोग और हड्डियों के कैल्शियम के विशेषज्ञ सहित अनेक प्रकार के डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी व साथ में बीपी ,शुगर, इसीजी,हिमोग्लोबिन लेवेल के टेस्ट किए जाएंगे । बीमारी हेतु डॉक्टरों द्वारा परामर्श भी दिया जाएगा । संस्था के सचिव दीपक सिंगला ने बताया कि फ्री मेडिकल जांच कैंप में जाँच हेतु रोगी अपना पंजीकरण पहले करवा सकते हैं इसके लिए संस्था के द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर पंजीकरण केंद्र बनाए जाएंगे । इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति नरेंदर गर्ग प्रवक्ता को संस्था में सदस्य के रूप में शामिल किया गया । इस अवसर पर संस्था के सचिव विकास मित्तल, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल, ऑडिटर कशिश बंसल , मुकेश बंसल, जगन्नाथ गर्ग ,जितेंद्र गर्ग , सुनील गर्ग ,राजेंद्र गुप्ता ,राहुल गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे