खेत में उगाए थे अफीम के पौधे, आरोपी को फूल व डोडे लगे अफीम के 2071 पौधों सहित गिरफतार किया

March 15, 2022

खेत में उगाए थे अफीम के पौधे, आरोपी को फूल व डोडे लगे अफीम के 2071 पौधों सहित गिरफतार किया

रवि पथ न्यूज़  :

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज एएसआई अनिल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने कार्रवाही करते हुए समालखा के मनाना में अफीम की खेती कर रहे आरोपी सतबीर पुत्र श्री राम निवासी मनाना पानीपत को फूल व डोडे लगे अफीम के 2071 पौधों सहित गिरफ्तार किया। अफीम के पौधो का वजन करने पर 53 किलो 470 ग्राम पाया गया। वही आरोपी का साथी सोनू उर्फ सीनू पुत्र बेदपाल निवासी मनाना मौके से भागने में सफल हो गया। आरोपी सतबीर व सोनू के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी सतबीर को आज माननीय न्यायालय में पेश किया वहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। फरार आरोपी सोनू को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक दिन पहले एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने भापरा निवासी दयानंद को फूल व डोडे लगे अफीम के 128 पौधों सहित गिरफ्तार किया था।

उल्लेखनीय है एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की एक टीम सोमवार को गश्त के दौरान समालखा में नारायणा फाटक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि सतबीर पुत्र श्री राम व सोनू उर्फ शीनू पुत्र बेदपाल निवासी मनाना अपने साझे के खेत जोल वाले में अफीम के पौधों की कटाई कर रहे है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को सूचना देने के साथ मौके पर दंबिस दी तो खेत में दो युवक सरसो के खेत में खड़े दिखाई दिए। दोनो युवक पुलिस टीम को देखकर अलग-अलग दिशा में भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए एक युवक को कुछ कदमों पर ही काबु करने में कामयाबी हासिल की वही एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पकडे गए आरोपी ने पुलिस पुछताछ में अपनी पहचान सतबीर पुत्र श्री राम निवासी मनाना व भागने वाले साथी युवक की पहचान सोनू उर्फ शीनू पुत्र बेदपाल निवासी मनाना के रूप में बताई। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस टीम ने खेत से कटे अफीम के 2071 पौधों बरामद किये जिस पर लाल व सफेद रंग के फूल व डोडे लगे थे। पौधों को कट्टो में डालकर वजन किया तो 53 किला 470 ग्राम मिला।