किसानों की घर वापसी के मध्येनजर पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा के लिए यातायात एडवाइजरी

December 10, 2021

किसानों की घर वापसी के मध्येनजर पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा के लिए यातायात एडवाइजरी

 रवि पथ न्यूज़ :

हिसार पुलिस ने किसानों की धरना स्थल से वापसी को लेकर दिल्ली से सिरसा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और हांसी से बरवाला होते हुए टोहाना को जाने वाले राजमार्ग पर होने वाली असुविधा को मध्येनजर रखते हुए आमजन की सुविधा के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। ताकि आमजन को किसी तरह की असुविधा ना हो।
केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया और अन्य मांगों को लेकर सरकार और किसानों के बीच सहमति बन गई है। जिसको बाद से किसानों के घर जाना तय हो गया है। आंदोलन समाप्ति के बाद किसान अपने ट्रैक्टर व अन्य साधनों को लेकर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। किसानों की धरना स्थल से वापसी से दिल्ली से सिरसा की तरफ़ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और हांसी से बरवाला होते हुए टोहाना को जाने वाले राजमार्ग का इस्तेमाल करने वाले आमजन और वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि शनिवार दिनाक 11-12-2021 को देर शाम तक किसानों का आवागमन जारी रहने की संभावना है। अतः आमजन को सुझाव दिया जाता है कि सिरसा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग और हांसी से बरवाला होते हुए टोहाना को जाने वाले राजमार्ग पर यात्रा करने से बचे और कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग चुने। ताकि अपने गंतव्य की ओर जाने वाले किसान और आमजन बिना किसी कठिनाई जैसे रोड जाम, दुर्घटना आदि परिस्थिति का सामना किये बिना सकुशल अपने गंतव्य पर पहुच सके।