बिजेंद्र धनखड़ बने आप चंडीगढ़ हाईकोर्ट लीगल सेल के अध्यक्ष

July 18, 2022

बिजेंद्र धनखड़ बने आप चंडीगढ़ हाईकोर्ट लीगल सेल के अध्यक्ष

संदीप सांगवान और सुरेंद्र सिंह बने उपाध्यक्ष

प्रदेश  स्तर पर कानूनी सहायता कैंप होंगे आयोजित

लॉ कॉलेजों में एजुकेशनल कैंप का भी होगा आयोजन

चंडीगढ़, 18 जुलाई रवि पथ :

आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ हाईकोर्ट की लीगल सेल की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। इसमें लीगल सेल के प्रतिनिधियों का चयन किया गया। आम आदमी पार्टी लीगल सेल के सेंट्रल ऑब्जर्वर और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मोक्ष पसरीजा ने बताया कि एडवोकेट बिजेंद्र सिंह धनखड़ को लीगल सेल का अध्यक्ष बनाया गया। एडवोकेट संदीप सांगवान और एडवोकेट सुरेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया। सचिव पद की जिम्मेदारी महिला अधिवक्ता वीनस ढाका मलिक और अधिवक्ता जगजीत सिंह गिल  को दी गई। वहीं सह-सचिव पद की जिम्मेदारी अधिवक्ता विकास चौधरी और विकास सोनक एवं महिला अधिवक्ता कमलेश भनवाला और संतोष मिगलानी को दी गई। अर्पणदीप नरूला को प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिली। 

इसमें लीगल सेल के पदाधिकारियों ने विभिन्न विषयों को लेकर मंथन किया। सेंट्रल आब्जर्वर व पार्टी के वरिष्ठ अधिवक्ता मोक्ष पसरीजा ने बताया कि  पूरे प्रदेश में कानूनी सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ फ्रेशर्स के लिए एनरोलमेंट और रजिस्ट्रेशन संबंधित सहायता शिविर भी आयोजित होंगे। वहीं पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस के साथ मिल कर प्रदेश के सभी लॉ संस्थानों में एजुकेशनल कैंप भी आयोजित होंगे। समय समय पर जिलास्तर पर जन आधारित मुद्दों को जोर शोर से उठाया जाएगा। वहीं निश्चित अंतराल के बाद सभी सदस्यों की पार्टी के एजेंडों को लेकर बैठक आयोजित की जाती रहेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक बार, विधानसभा, जिला और प्रदेश स्तर पर लीगल सेल की मज़बूत टीमें बनाई जाएंगी।