अभियान चलाकर लोगों को नशे के विरूद्ध किया जा रहा जागरूक : डॉ. दलबीर सिंह सैनी

September 18, 2020

अभियान चलाकर लोगों को नशे के विरूद्ध किया जा रहा जागरूक : डॉ. दलबीर सिंह सैनी

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

हिसार, 18 सितंबर रवि पथ :

नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में एक जागरूकता रैली आयोजित की गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह सैनी ने जागरूकता रैली के दौरान बताया कि यह नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम जिले में 31 मार्च तक चलेगें। रैली में लगभग 40 युवाओं ने भाग लिया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी गावों में टीमें बनाकर लोगों को नशे के विरूद्ध जागरूक किया जाएगा। जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि नशे से हमें शारीरिक, मानसिक व आर्थिक नुकसान होता है और नशा एक जानलेवा बिमारी है जो व्यक्ति को धीरे-धीरे अंदर से खोखला बनाकर मृत्यु की तरफ ले जाता है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में भी जागरूकता कैंप, सैमीनार व रैली आदि का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. दलबीर सिंह सैनी ने बताया कि नशे के कारण लगभग 15 प्रतिशत दुर्घटनाएं घटित होती हैं। नशे के कारण ही अनेक युवा चोरी व अन्य अनैतिक कार्यों में संलिप्त पाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले को नशा मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा। नशा मुक्ति से संबंधित सलाह व परामर्श के लिए सलाहकार रविन्द्र पंघाल (7206096959) से संपर्क कर सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार द्वारा विशेष निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसके अंतर्गत हरियाणा राज्य के 10 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चल रहा है ताकि हरियाणा राज्य को नशा मुक्त बनाया जा सके। इस अभियान के तहत जिला लोक संपर्क विभाग द्वारा गांवों में भजन मंडलियों के माध्यम से नशे के विरूद्ध गीतों द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत रैडक्रॉस सोसायटी व अन्य सामाजिक संगठन जैसे भारत विकास परिषद, दायित्व फांउडेशन, शहीद भगत सिंह यूथ कल्ब, आधार शिक्षा व समाज उत्थान समिति, आंचल फाउंडेशन, अंकुश फाउंडेशन व आदिरश संस्कृति संगठन आदि भी जागरूकता बारे कार्य कर रहे हैं।