सड़क सुरक्षा अभियान – भित्ति चित्र /म्यूरल एवं बनर्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन

April 26, 2023

सड़क सुरक्षा अभियान – भित्ति चित्र /म्यूरल एवं बनर्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन

हिसार रवि पथ न्यूज :

राजकीय महिला महाविधालय हिसार मे ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर द्वारा जिला हिसार के ग्रामीण और शहरी क्षत्रों में जाकर सड़क सुरक्षा एवं यातातात के नियमों की जानकारी देने बारे जागरूकता अभियान चलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों का पालन करने की जागरूकता मुहिम के तहत प्रिंसिपल राजकीय महिला महाविधालय हिसार एस एस ढांडा ने सड़क सुरक्षा भित्ति चित्र का अनावरण किया । यह कॉलेज परिसर में पार्क के किनारे पर स्थित नोटिस बोर्ड की दिवार के पीछे बनाया गयी है । यह कलाकृति महानिदेशक उच्च शिक्षा हरियाणा द्वारा प्रायोजित और ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर द्वारा तैयार की गई हैI इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना हैI यह सड़क एवं यातायात सुरक्षा का संदेश देती है I “सड़क सुरक्षा भित्ति चित्र” सड़कें चालकों और पैदल चलने वालों को सुरक्षित ट्रेफिक ड्राइविंग एंड सड़क प्रयोग के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने का महत्वपूर्ण सन्देश देती है I इसके साथ साथ सड़क सुरक्षा एवं यातातात के नियमों ,रक्तदान अंगदान की जागरूकता से सम्बंदित बनेर्स देकर छात्राओं और स्वयंसेवकों को आर्यनगर,धिक्ताना,लुदास किरमारा अलीपुर न्योलि कलां चिडओद आदि के लिए रवाना किया गया I इस अवसर पर ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर के नोडल अधिकारी सतीश सिंगला ,रेड क्रोस एवम् रेड रिबन क्लब के प्रभारी मैडम वसुंधरा ,NSS अधिकारी शाइना और परवीन भी उपस्थित रहें I

Tags: , , , ,