सैनिक मॉडल स्कूल रावलवास के विद्यार्थियों ने गांव रावलवास खुर्द में चलाया सफाई अभियान

October 19, 2022

सैनिक मॉडल स्कूल रावलवास के विद्यार्थियों ने गांव रावलवास खुर्द में चलाया सफाई अभियान

हिसार, 19 अक्टूबर  रवि पथ :

नेहरू युवा केंद्र, सैनिक मॉडल स्कूल रावलवास एवं युवा क्लब के विद्यार्थियों ने बुधवार को गांव रावलवास खुर्द में स्वच्छ भारत अभियान क्लीन इंडिया टू के तहत गांव के सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया।
यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य रामफल ने बताया कि विद्यार्थियों ने गांव के विभिन्न स्थानों पर जाकर कूड़ा-करकट, प्लास्टिक कचरा एवं पॉलिथीन एकत्रित किया। विद्यार्थियों को अपने घरों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। क्लब के प्रधान कमल व सुरेंद्र ने बताया कि अभियान के तहत आगामी 31 अक्टूबर तक विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा-करकट एकत्रित किया जाएगा।
इस अवसर पर आजाद हिंद युवा क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य, प्रोमिल आर्य, मनोरमा, नवीन, साहिल, लक्ष्य, दूर्गा, प्रवेश, दक्ष, ज्योति, परमजीत सहित अनेक विद्यार्थी एवं अध्यापक उपस्थित थे।