विशेष प्रचार अभियान : 8 दिसंबर तक विभिन्न गावों में आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम

November 30, 2021

विशेष प्रचार अभियान : 8 दिसंबर तक विभिन्न गावों में आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम

हिसार, 30 नवंबर  रवि पथ :

सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों द्वारा विशेष प्रचार अभियान के दौरान 8 दिसंबर तक जिले के विभिन्न गावों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार 8 नवंबर से 8 दिसंबर 2021 तक विशेष प्रचार अभियान के दौरान विभाग की ड्रामा पार्टी, सिनेमा यूनिट तथा भजन मंडली जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोक गीतों के माध्यम से प्रचार कर रही हैं। इसी कड़ी में 1 दिसंबर को रावतखेड़ा, चारनौंद, तलवंडी रूक्का, तलवंडी बादशाहपुर, असरावां, फ्रांसी, ढाणी राजू, ढाणी ठाकरियां, सीसर, खरबला, 2 दिसंबर को पायल, चिड़ौद, कालवास, मुकलान, खासा महाजन, ढाणी कालीरावण, ढाणी शोभा, ढाणी चादरपुर, सिंघवाखास, मदनहेडी, 3 दिसंबर को माजरा, नारनौंद, मौठरागड़ान, मौठकरनेल, लाधंड़ी, नंगथला, मेंहदा, मेंहदागढ़ी, भाटोल, थुराना, 4 दिसंबर को गढीअजीमा, लौहारी राघो, हबतपुर, गामड़ा, संदोल, श्यामसुख, मसूदपुर, महजद, जीतपुरा, भाटोल जाटान गावों में लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। 5 दिसंबर को बरवाला, देवीगढ़, पुनियां, नया गांव, भैणी, डाया, भैरी, घिराय, सिंघवा, खरकड़ा, बडाला, 6 दिसंबर को हांसी, आईटीआई, जीतपुरा, भाटोल जाटान, बाडयाजाटान, बडया ब्राहमण, खानपुर, सिंधड़, किन्नर, नाडा, 7 दिसंबर को गांव आदमपुर, आदमपुर मंडी, किशनगढ़, बरवाला, सचदेवा, बुर्रे, हांसी लोकल तथा 8 दिसंबर को पटेलनगर, आजादनगर, हिसार, हांसी लोकल में अभियान के तहत लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे जागरूक किया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान तथा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के वीर शहीदों की गौरव गाथाओं से अवगत करवाया जाएगा।