गांव आर्य नगर में नशामुक्त भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

November 3, 2021

गांव आर्य नगर में नशामुक्त भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

हिसार, 03 नवंबर  रवि पथ :

नशामुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को निकटवर्ती गांव आर्य नगर में स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
नेहरू युवा केंद्र, आजाद हिंद युवा क्लब किरतान तथा राजू राम स्पोर्टस योगा अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में लोगों को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। युवा क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नशों से दूर रहना चाहिए। नशे की लत में पडक़र व्यक्ति न केवल अपना जीवन बर्बाद करता है, बल्कि समाज पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे नशामुक्त भारत अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने में अपना सहयोग देें। योगा एकेडमी के प्रभारी अनू ने कहा कि हर घर की दीवार पर नशा मुक्ति का पोस्टर चस्पा किया जाएगा, ताकि आम नागरिक इस नशे की लत से बच सकें।
इस अवसर पर जागृति, पूजा, दीपिका, कंचन, प्रेरणा, भावना, खुशी, वर्ष, कल्पना, अभिजीत, विशाल, प्रोमिल आदि उपस्थित थे।