गांव सलेमगढ़ में लोगों को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित

October 12, 2021

गांव सलेमगढ़ में लोगों को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 12 अक्टूबर  रवि पथ  :

राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है। लोक कलाकारों द्वारा मंगलवार को जिले के गांव सलेमगढ़ में आयोजित किए गए कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वच्छता, पर्यावरण, नशामुक्ति तथा जल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की लोगों को जानकारी देने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति तथा जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। लोक कलाकारों द्वारा नागरिकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आपकी बेटी-हमारी बेटी, सुकन्या समृद्धि योजना, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जा रही है।