स्वच्छ भारत अभियान : गांव किरतान में आजाद हिंद युवा क्लब एवं एनएसएस द्वारा कार्यक्रम आयोजित

October 12, 2021

स्वच्छ भारत अभियान : गांव किरतान में आजाद हिंद युवा क्लब एवं एनएसएस द्वारा कार्यक्रम आयोजित

गांव से प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करने का चलाया अभियान

हिसार, 12 अक्टूबर  रवि पथ :

स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले के गांव किरतान में आजाद हिंद युवा क्लब एवं महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज भिवानी रोहिल्ला की एनएसएस ईकाई के सहयोग से प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को प्लास्टिक से पर्यावरण तथा स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित करने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है। नेहरू युवा केंद्र एवं प्रत्येक गांव के युवा कल्ब आपसी तालमेल स्थापित करके ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से संचालित किए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 31 अक्टूबर तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वेस्ट प्लास्टिक को एकत्रित किया जाएगा। अभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा भी बच्चों एवं आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन तथा जागरूकता रैलियों के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जाने वाले इस अभियान के दौरान प्रत्येक गांव से 30 किलोग्राम प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक गांव से एकत्रित किए जाने वाले प्लास्टिक वेस्ट को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में रखा जाएगा। खंड के 3 गांव जो सर्वाधिक प्लास्टिक एकत्रित करेंगे, उन गावों को जिला प्रशासन द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल, अस्पताल, जलघर तथा राष्टï्रीय राजमार्ग सहित विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों से वेस्ट प्लास्टिक को एकत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज सेवी मुकेश, एनएसएस की प्रभारी ज्योति वर्मा, एएनएम मुकेश कुमारी, युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, फत्तेह सिंह, अजय, गुरूदास, मनबीर, पूजा, दीपिका, किरण, अलका, सुमन, अंजली नेहा आदि उपस्थित थे।