नशा मुक्त भारत अभियान : एडीसी ने नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए छापेमारी के दिए निर्देश

October 6, 2021

नशा मुक्त भारत अभियान : एडीसी ने नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए छापेमारी के दिए निर्देश

जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हिसार, 06 अक्टूबर  रवि पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्रा पाटिल ने नशामुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा कि युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रखने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित किए जाने वाले कार्यों को तत्परता के साथ करना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यार्थियों की जागरूकता रैली, श्लोग्न, पोस्ट, पंपलेट, निबंध लेखन तथा पेंटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाएं। नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए कि दवाओं की दुकानों पर छापेमारी की जाए तथा अनियमित्ता में संलिप्त पाए जाने वाले दुकानदारों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को इस अभियान को गति देने के लिए संबंधित विभागों के साथ तालमेल स्थापित करने के भी निर्देश दिए। शहर में इस अभियान में नेहरू युवा केंद्र, युवा कल्ब, सामाजिक संगठन, स्वयं सेवी संस्थाए तथा जनप्रतिनिधि भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी दलबीर सिंह सैनी को निर्देश दिए कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यक्रम आयेाजित करके लोगों को नशो से बचने के लिए प्रेरित किया जाए।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, कार्यक्रम अधिकारी सुशीला शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।