गांव बाडो पट्टी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कलाकारों ने जल शक्ति अभियान के बारे में दी जानकारी।

August 9, 2021

गांव बाडो पट्टी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कलाकारों ने जल शक्ति अभियान के बारे में दी जानकारी।

हिसार, 09 अगस्त  रवि पथ :

सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों द्वारा सोमवार को जिले के गांव बाडो पट्टी में जल शक्ति अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जल शक्ति अभियान के साथ-साथ सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पौधरोपण, जल संरक्षण, पर्यावरण, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आपकी बेटी-हमारी बेटी, मेरा पानी-मेरी विरासत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, सुकन्या समृद्धि योजना तथा आयुष्मान भारत योजना सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी आम नागरिकों को लोक गीतों के माध्यम से दी जा रही है। इस अवसर पर स्टेज मास्टर धर्मवीर, महाबीर, आजाद सिंह, सुरेश, मनोज, मगंल, रमन कुमार, रामनिवास, गुरमीत सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।