महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान का आगाज

February 4, 2021

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान का आगाज

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को किया जागरूक

हिसार, 04 फरवरी रवि पथ :

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वीरवार को गांव आर्य नगर से पोषण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राजकीय गल्र्स सीनियर सैंकेडरी स्कूल में आयोजित पोषण अभियान कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पोषण के पांच सूत्र, सुनहरे हजार दिन, स्तनपान, पौष्टिïक आहार, एनीमिया, डायरिया और साफ-सफाई इत्यादि विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर प्रशिक्षणाधीन आईएएस अधिकारी अंकिता चौधरी मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित थी।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सही पोषाहार न मिलने के कारण से महिलाओं व उनके बच्चों में कई प्रकार की बिमारियां आ जाती हैं। इस कारण से बच्चों का सही रूप से विकास नहीं हो पाता। इसी दिशा में गांवों की महिलाओं को जागरूक करने के मकसद से पोषाहार अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे एक माह तक चलेंगे। अभियान के तहत 249 गांवों को कवर किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी अनीता दलाल ने बताया कि पोषाहार अभियान के अंतर्गत सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के साथ मिलकर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। अभियान के पहले दिन गांव आर्य नगर, लुदास, शाहपुर, किरतान, सुंडावास, डोभी, खारिया, बालसमंद, बुड़ाक व बांडाहेड़ी में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर व्यसायिक कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों के अतिरिक्त सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से नशा मुक्ति जैसे समाजिक अभियानों को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रमों में ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने काफी संख्या में भागीदारी की।