युवा गूंज फाउंडेशन ने बस स्टैंड परिसर बरवाला में चलाया पौधारोपण अभियान।

June 20, 2021

युवा गूंज फाउंडेशन ने बस स्टैंड परिसर बरवाला में चलाया पौधारोपण अभियान।

रवि पथ न्यूज़ :

युवा गूंज फाउंडेशन के तहत राजेश यादव के नेत्तृव मैं बस स्टैंड परिसर की सफाई की गई और पौधा रोपण किया गया।
कार्यकर्म की अभियान की शुरुआत रणधीर सिंह धीरू पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी बरवाला ने पौधा रोपण करके की। उन्होंने युवाओ को प्रेरित करते हुए कहा की हरियाली से ही धरती पर जीवन है। धरती पर हरियाली बढ़े इसके लिए सभी को पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा का दायित्व निभाना चाहिए। जीवन जीना है तो वृक्ष लगाना होगा। मौसम में तेजी से जो बदलाव हो रहा है अगर वृक्ष नहीं लगेंगे तो मानव का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अन्य युवाओं ने भी इस अभियान से जुड़ना चाहिए। जिससे शहर में दूसरे क्षेत्रों में भी सुधार करने की बहुत जरूत है। युवा वर्ग ही बदलाव की कड़ी का काम करता है। उनके साथ बस अड्डा इंचार्ज सुरेश पुनिया और स्टाफ ने मिलकर पौधरोपण किया।


इस अवसर पर छयादार 21 पौधे लगाए गए।
मिशन ग्रीन बरवाला के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि युवा गूंज के माध्यम से आगे आने वाले दिनों में बस स्टैंड परिसर में पार्क का निर्माण किया जायेगा।
इस अवसर पर युवा गूंज प्रधान मुनीश गोला के साथ अक्षय खान, प्रवेश वर्मा, मुकेश प्रजापति, सुनील वर्मा, किरण ओड, बिनु सिंह, अजय सैनी, संदीप सिंधु, सुमित सैनी, विकास, पंकज आदि मौजूद थे।