महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना तथा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ को लेकर शहर में चलाया गया डे-डोमिनेशन अभियान

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना तथा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ को लेकर शहर में चलाया गया डे-डोमिनेशन अभियान

हिसार, 18 जून रवि पथ :

जिले में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना तथा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ को लेकर शुक्रवार को डे-डोमिनेशन अभियान चलाया गया। डीआईजी बलवान सिंह राणा के दिशा-निर्देशों पर पुलिस की 53 पैदल टीमों ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर गश्त की। इन टीमों का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उपासना सिंह तथा सात उप-पुलिस अधीक्षकों ने किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों की 332 गलियों, 52 मार्केट क्षेत्र तथा 100 अन्य स्थानों को कवर करते हुए नागरिकों को कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों की पालना की हिदायत दी गई।

साथ ही उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान मास्क पहनने संबधित निर्देशों की अवहेलना करने वालो के चालान भी किए गए। डे-डोमिनेशन अभियान के तहत वाहनों की जांच कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। अभियान में 531 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें, कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशो का पालना करें।