इटली के मेरकॉन में विया पिआवे 7 वर्षीय बच्ची सलोनी के अभिभावक बने

इटली के मेरकॉन में विया पिआवे 7 वर्षीय बच्ची सलोनी के अभिभावक बने

बाल भवन स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण सैंटर में कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 16 मार्च रवि पथ :

जिला बाल कल्याण परिषद् में केंद्रिय दत्तक ग्रहण अभिकरण सैंटर दिल्ली के द्वारा एक विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण सैंटर स्थापित किया गया है। इस सैंटर में परित्याग किए गए बच्चों का घर जैसे पालन पोषण किया जाता है और इन बच्चों को देश या विदेशों में अभिभावकों को केन्द्रिय दत्तक ग्रहण अभिकरण के नियम व शतें पूर्ण करने उपरान्त गोद दिए जाने का प्रावधान है। इसी के तहत मंगलवार को 7 वर्षीय बच्ची सलोनी को इटली के मेरकॉन में विया पिआवे के रहने वाले फरीजारीन एंड्रिया ने पुत्री के रूप में अपनाया।


जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 24 बच्चे देश-विदेश में गोद दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम सीटीएम पुलकित मल्होत्रा की उपस्थिति में बच्ची को गोद दिया गया। उन्होंने बच्चीे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सलोनी के माता-पिता इसके भविष्य को और अधिक उज्जवल बनाएंगें। मण्डल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर ने भी बच्ची सलोनी और उसके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। हरियाणा कला परिषद् मण्डल हिसार के अतिरिक्त निदेशक महावीर गुडडु ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर बाल भवन नर्सरी स्कूल के बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर संस्था की आजीवन सदस्या सत्यावती, अभेराम आल्हान, विजय कुमार वर्मा, राजेश, अनुपमा अग्रवाल, जगन लाल,  पवन कौशिक उपस्थित थे ।