समाज के वंचित वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना

January 3, 2021

समाज के वंचित वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना

जिला के 30 हजार मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया

हिसार, 03 जनवरी  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में चिन्हित लाभार्थी योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें ताकि जरूरत पड़ने पर वे इसका फायदा ले सकें। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला हिसार में कूल 30,000 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा चुका है, जिस पर सरकार द्वारा 32 करोड़ की राशि खर्च की गई है। जिले में 100632 परिवार सूची में शामिल हैं। इन परिवारों में कुल 452844 लाभार्थी शामिल हैं। इनमें से 182568 लोगों का गोल्डन कार्ड बन चुका है। इस योजना में 45 सूचीबद्ध निजी अस्पताल तथा 9 सूचीबद्ध सरकारी अस्पताल शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थि योजना का फायदा उठा सकें।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले दिन से ही सभी प्रकार की बीमारियाँ कवर की जाती हैं। लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों को इसका लाभ मिलता है एवं भर्ती रहने के दौरान सभी प्रकार का खर्चा आयुष्मान योजना के तहत वहन किया जाता है । इस सम्बंध में आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया है। इसी कड़ी में डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा, विधायक डॉ कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना ने आम जनता के लिए वीडियो संदेश जारी किए हैं। योजना की जानकारी के साथ-साथ संदेश के माध्यम से अपील की गई है कि अधिक अधिक व्यक्ति अपना गोल्डन कार्ड बनवा कर योजना का लाभ उठाएँ। अस्पताल संचालकों से भी अपील की गई है कि इस योजना में अधिक से अधिक अस्पताल शामिल हों तथा निजी सूचीबद्ध अस्पताल मरीजों का निशुल्क इलाज करें।


किसका बनेगा गोल्डन कार्ड
इस सम्बंध में सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने बताया कि सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर बनी लाभार्थियों की सूची के अनुसार गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। यह सभी सूचीबद्ध अस्पतालों पर निःशुल्क बनता है। सहज जन सेवा केंद्रों पर 30 रुपये शुल्क देकर इसे बनवाया जा सकता है। कोई समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 14555 या 1800-1800-4444 पर या सीएमओ कार्यालय स्थित आयुष्मान भारत सेल से संपर्क किया जा सकता है। जिला आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ मनीश ने बताया कि सर्वप्रथम लाभार्थियों को अपने नज़दीकी निजी या सरकारी अस्पतालों में अपने दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड, राशन पत्रिका, पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि के साथ जाना होगा। इसके बाद आपका नाम जन आरोग्य योजना की सूची में जाँचा जायेगा। इस सूची में नाम आने के बाद आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा |

गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए यह लेकर जाएं
मूल राशन कार्ड
मूल आधार कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
प्रधानमंत्री का मूल पत्र अगर प्राप्त हुआ है तो वो अपने साथ लेकर जाएं।

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही योजना
1. तलवंडी राणा निवासी नारायनी पत्नी जगदीश, जोकि एक मजदूर परिवार से हैं। ऑपरेशन के द्वारा इनके कूल्हे बदले गये, जिस पर सरकार द्वारा लगभग 1 लाख रुपये की राशि खर्च की गई ।
2. भोड़िया गाँव निवासी संदीप के नवजात शिशु ,जो की समय से पहले जन्म लेने के कारण कम वजन (1.3 kg) था, जो की बिलकुल गरीब परिवार से संबंध रखता है। आयुष्मान योजना के तहत लगभग 1 लाख 15 हजार खर्चा कर बच्चे की जान बचाई ।
3. सुनीता पत्नी अजय कुमार निवासी फतेहाबाद का भी आयुष्मान योजना के तहत ऑपरेशन कर दोनों घुटने बदलकर 1,84000 रुपये की राशि खर्च करके मरीज को घुटने के दर्द से निजात दिलाई।
4 तारावती पत्नी हुकुमचंद निवासी बरवाला तथा प्रेम कुमार पुत्र पुनु राम निवासी हांसी, जो की हार्ट की बीमारी से पीड़ित थे। इनकी हार्ट में स्टंट डाल कर जान बचाई गई, जिस पर सरकार द्वारा 2 लाख की राशि खर्च की गई ।
5 वीणा पत्नी अश्वनी जोकि मजदूर परिवार से संबंध रखती है। केंसर के इलाज पर 2 लाख की राशि खर्च कर इनकी जान बचाई गई।