जिले में 15 मार्च तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा, जागरूक्ता वाहन रवाना

March 2, 2021

जिले में 15 मार्च तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा, जागरूक्ता वाहन रवाना

सीएससी द्वारा प्रतिदिन लगाया जाएगा विशेष शिविर

हिसार, 02 मार्च रवि पथ :

आयुष्मान भारत यानि पीएम जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को कवर करने हेतू जिले में आयुष्मान पखवाड़ा आरंभ किया गया है। आयुष्मान पखवाड़ा आगामी 15 मार्च चलेगा। पखवाड़े के प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार को सीएमओ डॉ. रत्ना भारती ने जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयुष्मान वाहन के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी और जरूरी औपचारिकताएं बताई जाएंगी। इसके अतिरिक्त सीएससी द्वारा प्रतिदिन कैंप भी लगाया जाएगा। आयुष्मान पखवाड़ा को प्रभावी रूप से धरातल पर लागू करने के लिए आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा पंचायती राज संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्टï्रीय स्तर पर किया गया था। आयुष्मान योजना के तहत देशभर में सामाजिक और आर्थिक आधार पर जनगणना 2011 के अनुसार लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिनके आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे हैं।
सीएमओ डॉ. रत्ना भारती ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने हेतु चयनित परिवार जल्द से जल्द अपने निकटतम अटल सेवा केंद्र या सूचीबद्ध सरकारी अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। इसके अलावा उन्होंने सभी निजी सूचीबद्ध अस्पताल संचालकों से अपील है कि आयुष्मान भारत योजना के मरीजों का समाज सेवा का भाव रखते हुए नि:शुल्क ईलाज करें। सीएमओ डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि योजना के अंतर्गत जिले में लगभग 1 लाख 6 हजार चयनित परिवारों के 4 लाख 79 हजार व्यक्तियों को लाभार्थी के रूप में चिन्हित किया गया है।


प्रधानमंत्री योजना के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पचार ने बताया की आयुष्मान पखवाड़ा-आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सीएससी द्वारा आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे। इसके अलावा सूचीबद्ध अस्पतालों में भी कार्ड नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक के ईलाज का स्वास्थ्य बीमा नि:शुल्क है। चयनित परिवार सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य बीमा सुविधा का लाभ ले सकता है। इस योजना के अंतर्गत जिले में 9 सरकारी व 45 निजी अस्पतालों को चयनित किया गया है। जिले में अब तक कुल 1 लाख 86 हजार लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हंै। इनमें से 34 हजार लाभार्थियों ने योजना का लाभ लिया है, जिस पर सरकार द्वारा 38 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर 14555 पर जानकारी ली जा सकती है कि आप लाभ लेने की श्रेणी में हैं या नहीं। इसके साथ ही द्वद्गह्म्ड्ड.श्चद्वद्भड्ड4.द्दश1.द्बठ्ठ पर विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।