लोक कलाकारों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित

November 11, 2021

लोक कलाकारों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 11 नवंबर  रवि पथ :

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार एवं प्रसार करने के लिए एक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विभाग की ड्रामा पार्टी, भजन मंडलियां तथा सिनेमा यूनिट लोक कलाकारों द्वारा वीरवार को जिले के गांव बिठमड़ा, सुरेवाला, लितानी, कल्लरभैणी, घिराय, राजली, ढाणी बुखारी, भीमनगर, ढाणी कुम्हारान, नारनौंद में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी, सुकन्या समृद्घि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अनेक योजनाएं हैं, जिनसे प्रत्येक व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित हुआ हैं।