गांव भाटोल जाटान में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

August 18, 2021

गांव भाटोल जाटान में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 18 अगस्त  रवि पथ :

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत जिले के गांव भाटोल जाटान में नुक्कड़ नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूक किया गया। जिले भर में चलाए गए इस अभियान के तहत वर्षा जल संचयन को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी जल शक्ति अभियान के के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
जलशक्ति अभियान के दिन-प्रतिदिन घटते जा रहे भू जल स्तर के दृष्टिगत जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। सरकार द्वारा इसी के दृष्टिगत जलशक्ति अभियान प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। जिसका मकसद जल संरक्षण एवं पौधारोपण के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है। लोक कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को अपने घरों के आस-पास सोख्ता गढ़ो का निर्माण करने, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाने, पानी को व्यर्थ में बर्बाद न करने, नल पर टुटी लगाने तथा बरसाती पानी का संचय करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा भी किसानों को कृषि क्षेत्र से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर नाटक मंडली से स्टेज मास्टर महाबीर सिंह, धर्मबीर सिंह, हारमोनियम मास्टर अनिल कुमार, आजाद सिंह, सुरेश पूनिया, मनोज कुमार, विक्की, मंगल एवं सतीश आदि सहित अनेक ग्रामीण भी उपस्थित थे।