प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिला स्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव आयोजित

 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिला स्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव आयोजित

हिसार, 18 अगस्त  रवि पथ :

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बुधवार को स्थानीय आजाद नगर में जिला स्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव आयोजित किया गया। पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव का शुभारम्भ किया और पात्र लोगों को गेहूं के थैले निशुल्क वितरित किए। दो दिनों के दौरान अन्नपूर्णा उत्सव के तहत जिले भर में पात्र लाभार्थियों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। अपने संबोधन में राज्य मंत्री ने कहा कि जिले में स्थापित 708 राशन डिपुओं के माध्यम से 2 लाख 4 हजार 503 पात्र परिवारों एवं 8 लाख 27 हजार 231 लाभार्थियों को निशुल्क गेहूं के थैले वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत पात्र परिवारों को नियमित तौर पर राशन वितरित किया जा रहा है। इन परिवारों को मास मई 2021 से नवम्बर 2021 तक निशुल्क गेहूं का वितरण किया जाएगा। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है।
पुरातत्व-संग्रहालय राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों को आवास की सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा ने श्रम रोजगार राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए अवगत करवाया कि अन्नपूर्णा उत्सव के दौरान जिले के उकलाना, बरवाला, हांसी, नारनौंद, आदमपुर, रामपूरा मोहल्ला (हिसार) में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 708 राशन डिपुओं पर पात्र लोगों को गेंहू का वितरण करने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्रा पाटिल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा नेता संजीव गंगवा, जेजेपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भयान, जिला अध्यक्ष रमेश गोदारा, पूर्व विधायक वेद नारंग, राजेंद्र लितानी, अनिल बालकिया, पिंकी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा राशन प्राप्त करने वाले पात्र व्यक्ति भी उपस्थित थे।