भगवान परशुराम सभा ने विश्व मंगल की कामना के लिए 101 कुण्डीय हवन-यज्ञ का आयोजन किया : हरिकिशन शर्मा

June 25, 2023

भगवान परशुराम सभा ने विश्व मंगल की कामना के लिए 101 कुण्डीय हवन-यज्ञ का आयोजन किया : हरिकिशन शर्मा

ब्राह्मण धर्मशाला में किया गया हवन का आयोजन –

हिसार 25 जून रवि पथ :

आज भगवान परशुराम सभा हिसार के तत्वावधान में विश्व मंगल की कामना हेतु 101 कुण्डीय विशाल हवन-यज्ञ का आयोजन सभा के प्रधान सेवानिवृत एक्सिएन हरिकिशन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। परशुराम सभा के महासचिव रविन्द्र शांडिल्य ने बताया कि आज के हवन यज्ञ में 101 जोड़ों द्वारा विद्वान आचार्यों बलजीत शास्त्री, विजेंद्र शर्मा बास व आचार्य रविंद्र शर्मा तीनों द्वारा सामुहिक रूप से वेद मंत्रों के उच्चारण से सर्व मंगल की कामना की गई। महासचिव रविंद्र शर्मा ने कहा कि हवन-यज्ञ से पर्यावरण शुद्धि एवं व्यक्ति के मन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिससे संपूर्ण प्रकृति का भला होता है। आने वाले दिनों में सभा द्वारा शिक्षा के माध्यम से समाज के युवा लडक़ों एवं लड़कियों को नई दिशा में ले जाने का काम किया जाएगा। इस कड़ी के तहत आगामी जुलाई व अगस्त महीने में हिसार लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ब्राह्मण धर्मशालाओं में हवन-यज्ञ, रुद्राभिषेक एवं संस्कारशालाओं का आयोजन करके नए आयाम स्थापित करने का काम काम किया जाएगा। भगवान परशुराम सभा समाज के प्रतिभाशाली युवा एवं योग्य लोगों को ही सम्मानित करने काम करेगी।
हिसार जिले में समाज को जो बच्चों एचसीएस व यूपीएससी जैसी बड़ी प्रतिभागी परीक्षाओं में सफलता को प्राप्त करेगा उन्हें विशेष रूप से ‘युवा ब्राह्मण गौरव पुरस्कार’ से अलंकृत करने का काम किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आशीर्वाद व मार्गदर्शन के रूप में सभा के संरक्षक पूर्व प्रधान पृथ्वी घिराइया, बलदेव पटवारी, विजय शालिंडय, सभा के उपाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, सहसचिव औमप्रकाश शर्मा, खजांची मोहन कौशिक, कार्यकारिणी सदस्य गोपीराम शर्मा, सुशील कौशिक मंगाली, सुंदरपाल घिराइया, मनोज कुश एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति राजकुमार गौड़, राजेश शर्मा, पूर्व महासचिव रविंद्र मुद्गिल, पूर्व महासचिव शीशपाल खांडा, जगदीश घिराइया, नफे सिंह सातरोड़, जिंदल हस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक भारद्वाज, नागरिक अस्पताल हिसार के विशेषज्ञ चिकित्सक नागेश महर्षि व डॉ. अनिल वत्स, सुखदा अस्पताल से डॉ. नवीन शर्मा, बलवंत शर्मा, विवेक मुद्गिल, कॉलेजियम हैड धर्मबीर नहला, अवनीश कौशिक, सजन शर्मा मिलगेट, महादेव पारिक, महावीर गौतम, रमन खेदड़, बरवाला सभा के अध्यक्ष चंद्र शर्मा मतलोडा, नारनौंद के अध्यक्ष सुभाष शास्त्री, उकलाना के अध्यक्ष सतपाल चेयरमैन, आदमपुर अध्यक्ष मांगेराम, विभिन्न सभाओं के प्रतिनिधियों ने आहूति डालकर वेदों की ऋचाओं के साथ सबके मंगल कामना की।

रमन खेदड़ को बनाया गया भगवान परशुराम सभा बरवाला हलका का युवा अध्यक्ष
इस अवसर पर रमन खेदड़ को सभा के अध्यक्ष हरिकिशन शर्मा व अन्य पदाधिकारियों की सहमति से बरवाला हलके का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
चित्र सहित।

 

Tags: , , , ,