आदमपुर उप-चुनाव : मतगणना को लेकर प्रथम रिहर्सल आयोजित

October 31, 2022

आदमपुर उप-चुनाव : मतगणना को लेकर प्रथम रिहर्सल आयोजित

13 राउंड में होगी मतों की गणना

हिसार, 31 अक्टूबर रवि पथ :

आदमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव की मतगणना 6 नवंबर को प्रात: 8 बजे महावीर स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग हॉल में की जाएगी।
यह जानकारी बरवाला के एसडीएम एवं मतगणना के नोडल अधिकारी अश्वीर नैन ने मतगणना रिहर्सल के दौरान दी। मतगणना की द्वितीय रिहर्सल 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। मतगणना दो चरणों में की जाएगी, जिनमें प्रथम चरण में पोस्टल बैलेट तथा दूसरे चरण में ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी तथा 13 राउंड में मतों की गणना की जाएगी। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काऊंटिंग असिस्टेंट तथा माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। प्रत्येक राउंड की मतगणना के दौरान प्रत्येक उम्मीदवार के पक्ष में डाले गए मतों की गणना दर्ज करनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राउंड की दो ईवीएम मशीनों की माइक्रो आब्जर्वर रैंडमली मतों की गणना करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान 5 बूथों के वीवीपैट के मतों की भी गणना की जाएगी। मतगणना के दौरान कर्मचारियों को बूथ नंबर व अलॉट की गई कंट्रोल यूनिट के सीरियल नंबर का मिलान करने के उपरांत ही गणना आरंभ करनी होगी। मतगणना का प्रशिक्षण पॉल्टिनिक के प्राध्यापक तरूण कुमार शर्मा व सुरेश पुनिया द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजया मलिक, आदमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र, आदमपुर की तहसीलदार ललिता, चुनाव तहसीलदार संदीप अटकान सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।