आज नटखट वाटिका स्कूल में नवरात्रि के साथ डांडिया उत्सव व दशहरे का विशेष आयोजन किया गया

October 4, 2022

आज नटखट वाटिका स्कूल में नवरात्रि के साथ डांडिया उत्सव व दशहरे का विशेष आयोजन किया गया

रवि पथ न्यूज़ :

नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा एक कार्यक्रम दिखाया गया रामलीला का आयोजन किया गया तथा इस कार्यक्रम के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों ने एक कार्यक्रम के द्वारा प्रस्तुति दी तथा संचालिका मुक्ता कालड़ा ने बताया कि दशहरा हिंदू धर्म के लोगों का एक महत्वपूर्ण त्योहार है यह पर्व अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को बनाया जाता है इस पूरे उत्साह के साथ पूरे देश में हिंदू धर्म के लोगों द्वारा लगातार 10 दिन तक मनाया जाता है पहले 9 दिन तक देवी दुर्गा की पूजा की जाती है दसवे दिन लोग असुर राजा रावण का पुतला जलाकर मनाते हैं यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत को भी प्रदर्शित करता है अर्थात पाप पर पुण्य की विजय नवरात्रि की इस अवसर पर नौ कन्या भवानी माताओं के 9 रूप में विराजमान हुई तथा बहुत ही सुंदर रूप से अभिभावक गण ने तैयार किया तथा उनकी स्कूल प्रांगण में आरती की गई पूजा पाठ किया गया साथ ही स्कूल में डांडिया उत्सव का आयोजन भी किया गया और सभी बच्चों ने डांडिया गुजराती ङ्रैस मे खेला इसी के साथ स्कूल स्टाफ ने भी बच्चों के साथ नवरात्रि के साथ डांडिया उत्सव का भरपूर आनंद लिया और बच्चों के साथ डांडिया खेला । तथा बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए मौके पर स्कूल स्टाफ की ओर से बिंदु रितु उषा प्रियंका कंचन गुरप्रीत सोनिया आंचल प्रीति आदि मौजूद थे