जाट सेवक संघ अपने सातवें स्थापना दिवस पर सामाजिक राजनीतिक सहित अनेक विषयों पर करेगा चिंतन शिविर का आयोजन।

April 4, 2022

जाट सेवक संघ अपने सातवें स्थापना दिवस पर सामाजिक राजनीतिक सहित अनेक विषयों पर करेगा चिंतन शिविर का आयोजन।

हिसार रवि पथ :

जाट सेवक संघ की बैठक संघ के प्रधान एडवोकेट राजेश बेनीवाल की अध्यक्षता में आधारशिला कोचिंग सेंटर हिसार में संपन्न हुई । बैठक में जाट सेवक संघ ने अपने कार्यों पर विस्तार से चर्चा की तथा निर्णय लिया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी संघ अपना स्थापना दिवस 14 अप्रैल को जाट धर्मशाला में सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक-परंपराएं जाट समाज का स्वर्णिम इतिहास, शिक्षा, व्यापार,कृषि विकास व आधुनिक परिपेक्ष में छात्रों व युवाओं में नैतिक शिक्षा का प्रचार प्रसार विषयों पर एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए संघ के उपप्रधान एवं प्रवक्ता जोगिन्द्र सिंह पातड़ ने बताया कि जाट सेवक संघ पिछले कई वर्षों से सामाजिक समरसता आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। गरीब छात्रों की सहायता तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए संघ हमेशा प्रयासरत रहा है ।जोगिन्द्र पातड़ ने आगे कहा कि संघ ने जाट छात्रावास के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर जमीन दिलवाने के लिए अनुरोध किया है ताकि गरीब छात्रों को शहर में सस्ता व फ्री छात्रावास की सुविधा उपलब्ध हो सके । यदि जल्दी जमीन मिल जाती है तो इसका कार्य जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है जिसे संगठन बड़ी धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया गया है। शिविर में समाज के प्रबुद्ध लोग भाग लेंगे तथा पूरे प्रदेश से शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक चिंतक,कृषि जगत से जुड़े लोग चिंतन शिविर में भाग लेंगे । इस अवसर पर बैठक में महासचिव राजेश बडाला, अनिल पातड़, मुनीष मलिक ,बलजीत पुनिया ,योगेश चौधरी, विरेंद्र अहलावत, एडवोकेट विक्रम पंघाल, वेदपाल श्योराणा आदि मौजूद रहे।