हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 26 मार्च को गांव रोहनात पर आधारित कार्यक्रम होगा आयोजित

March 21, 2022

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 26 मार्च को गांव रोहनात पर आधारित कार्यक्रम होगा आयोजित

हिसार, 21 मार्च रवि पथ :

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 26 मार्च को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में गांव रोहनात (जिला भिवानी) पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि देश की आजादी के लिए हुए आंदोलन में रोहनात गांव के नागरिकों ने अहम भूमिका निभाई थी। कलाकार रोहनात गांव की विभिन्न घटनाओं का नाटक के माध्यम से प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि बिरड़ दास बैरागी, जो गांव के नेता थे, उन्हें तोप के गोले से गांव में ही उड़ा दिया गया। रूपा खाती, उनके परिजन तथा अन्य गांव के कई व्यक्ति भी मारे गए। हांसी लाल सडक़ पर शहीद होने वालों में रोहनात गांव के अनेक व्यक्ति शामिल थे। रोहनात गांव की 20 हजार 656 बिघे 19 विसवे जमीन केवल 8100 रुपये में नीलाम कर दी गई।