18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव का किया जाएगा आयोजन : उपायुक्त

18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव का किया जाएगा आयोजन : उपायुक्त

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क गेहूं का वित्तरण।

हिसार, 16 अगस्त  रवि पथ :

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जिले में 18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि अन्न उत्सव के दौरान जिले में स्थापित राशन डिपुओं के माध्यम से एएवाई व बीपीएल लाभार्थियों को 5 व 10 किलोग्राम गेहूं के थैले नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्न उत्सव के दौरान जिले में स्थापित सभी राशन डिपो 18 व 19 अगस्त को पूरे दिन खुले रहेंगे, ताकि लाभार्थियों को सुचारू रूप से राशन वितरित किया जा सके। अन्न उत्सव के दिन गेहू के वितरण कार्य पर निगरानी रखने के लिए एक नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में 2 लाख 4 हजार 503 राशन कार्ड उपभोक्ता हैं तथा इनकी 8 लाख 27 हजार 231 यूनिट हैं। उन्होंने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को अन्न उत्सव के दोनों दिन राशन डिपुओं का समय-समय पर जायजा लेने के भी निर्देश दिए हैं।