वन विभाग द्वारा गांव न्याणा, लालपूरा व ढाणी कुतुबपुरा में किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित

February 7, 2022

वन विभाग द्वारा गांव न्याणा, लालपूरा व ढाणी कुतुबपुरा में किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित

कार्यक्रम में किसानों को पर्यावरण व वन्य जीवों की महत्ता बारे दीं जानकारी

हिसार, 07 फरवरी

वन विभाग द्वारा जिले के गांव न्याणा, लालपूरा व ढाणी कुतुबपुरा में सोमवार को किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वन विभाग के प्रचार एवं प्रशिक्षण रेंज द्वारा पर्यावरण व वन्य जीवों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
यह जानकारी देते हुए वन राजिक अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को पर्यावरण व वन्य जीवों की महत्ता के बारे में जानकारी देने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य जीव-जंतुओं को बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शिविरों में वन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जा रही है।
इस अवसर पर गांव न्याणा के सरंपच राजबीर सिंह सहरावत, कुतुबपुर के नंबरदार किरोडी मल, लालपुरा के नंबरदार संतलाल सांगवान सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।