पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर एंड मैनेजमेंट कार्यक्रम आयोजित

December 21, 2021

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर एंड मैनेजमेंट कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 21 दिसंबर रवि पथ :

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गंगवा में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर एंड मैनेजमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर परीक्षक पूनम पंडित, जयपाल मल्हान एवं पीएनबी आरसेटी के निदेशक कुलबीर श्योकंद ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

आरसेटी निदेशक कुलबीर श्योकंद ने कहा कि प्रतिभागी अपना स्वयं का रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बनें व दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करें। प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मशरूम कल्टीवेशन, कंप्यूटर अकाउंटिंग, जूट प्रोडक्ट, सिलाई व सॉफ्ट टॉय मेकर एंड सेलर आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए जाएंगे। सभी इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र आरसेटी कार्यालय गांव गंगवा में जमा करवा सकते हैं। इस मौके पर चंचल, नेहा सैनी, रेनू रानी तथा वेदप्रकाश मौजूद रहे ।