महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में क्लब फुट शिविर आयोजित

December 6, 2021

महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में क्लब फुट शिविर आयोजित

सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को क्लब फुट कैंप आयोजित कर होगा मुफ्त इलाज

हिसार, 06 दिसंबर  रवि पथ :

महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र, ऑर्थो विभाग एवं क्योर इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वाधान में क्लबफुट कैंप का आयोजन किया गया।
सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती एवं उप सिविल सर्जन स्कूल डॉ अनामिका बिश्नोई ने बताया कि ऑर्थो डॉ एमके गर्ग एवं प्लास्टर टेक्नीशियन कुलबीर ने क्लबफुट पीड़ित बच्चों का इलाज प्लास्टर द्वारा किया। जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र फिजियोथैरेपिस्ट डॉ पूजा आहुजा ने अभिभावकों को बताया कि पोंसेटी पद्धति द्वारा श्रेणीबद्ध प्लास्टर लगाने से संपूर्ण सुधार की संभावना होती है एवं अंतिम प्लास्टर के बाद विशेष जूते (स्पलिंट) को पहनना अनिवार्य है। कैंप में 7 क्लब फुट बच्चों को प्लास्टर एवं जूतों के द्वारा उपचार दिया गया।
जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र की मैनेजर ईशा खेरा ने बताया कि अब तक क्लबफुट में 156 बच्चे आये हैं, जिनमें से लगभग 58 बच्चों का पूर्ण रूप से उपचार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नागरिक हस्पताल के क्वार्टर नंबर 17 में जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र है जहां क्लबफुट (टेढ़े मेढ़े पैर) के बच्चों को भेजा जा सकता है। क्योर इंडिया संस्था की कोऑर्डिनेटर कंचन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा एवं क्योर इंडिया के सहयोग से सप्ताह में एक दिन प्रत्येक मंगलवार को क्लबफुट कैंप का आयोजन किया जाता है, जिसमें विशेषज्ञ द्वारा प्लास्टर लगाना, ऑपरेशन करना एवं मुफ्त जूते उपलब्ध कराना शामिल है।