स्वच्छ पत्रकारिता की आवाज को दबाने का काम कर रही है बीजेपी सरकार- एडवोकेट खोवाल

February 1, 2021

स्वच्छ पत्रकारिता की आवाज को दबाने का काम कर रही है बीजेपी सरकार- एडवोकेट खोवाल

पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की निशुल्क पैरवी करेगा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट

अरनब गोस्वामी जैसे वैमनजस्य फैलाने वाले पत्रकारों को दिया जा रहा है बढ़ावा

हिसार, 01 फरवरी  रवि पथ :

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने वेब पत्रकार मनदीप पूनिया व उसके सहयोगी को गैर जमानती धारा के तहत गिरफ्तार करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर कुठाराघात करार दिया है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में मीडिया की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कई मीडिया चैनल भाजपा के इशारे पर आंदोलन को बदनाम करने पर तुले हुए है, वहीं दूसरी तरफ मनदीप पूनिया जैसे पत्रकार लोगों के सामने आंदोलन की सच्चाई ला रहे हैं। लेकिन पुलिस ने उनपर अनर्गल आरोप लगाकर एक दुर्भावना के तहत उन्हें गिरफ्तार किया है। पत्रकार पर इस तरह की बर्बरता पूर्वक कार्रवाई और उन्हें बचाव का कोई मौका दिए बिना आनन फानन में गिरफ्तार करना पुलिस प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़ा करता है।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट खुद कह चुकी है कि समाचार निष्पक्ष होने चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार लोगों को भड़काने व मीडिया का दुरूपयोग करने वाले अरनब गोस्वामी जैसे पत्रकारों के साथ ही खड़ी नजर आती है। अगर ऐसा ही होता रहा तो आम आदमी व सामाजिक न्याय की आवाज को हमेशा के लिए दबा दिया जाएगा। इससे कोई भी वर्ग अछुता नहीं रहेगा। इसलिए हर वर्ग को गलत के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट पहले ही किसानों पर दर्ज होने वाले मुकदमों की निशुल्क पैरवी करने की घोषणा कर चुका है। इसी तरह कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट पत्रकारों के खिलाफ दर्ज होने वाले मुकदमों की भी मुफ्त पैरवी करेगा। एडवोकेट खोवाल ने मोबाइल नेटवर्क को बाधित करने पर भी सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि सरकार जानबूझ कर सनसनी फैलाना चाहती है, जबकि आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्वक चल रहा है। सरकार की मंशा है कि इस तरह की कार्रवाई करके आम लोगों को किसान वर्ग से विमुख कर दे, लेकिन सरकार की यह कोशिश कभी पूरी नहीं हो पाएगी, क्योंकि लोग अब सच्चाई को अच्छी तरह जान चुके हैं। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि किसान आंदोलन व इसी तरह के अन्य मामलों को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की अध्यक्षता में दिल्ली में देशभर के प्रदेश चेयरमैन की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।