लोकनृत्यों/लोकगीतों/लोकगाथाओं/लोकनाटयों एवं विभिन्न लोकवाद्ïय यंत्रों की प्रत्येक विद्या में पारंगत प्रशिक्षक कर सकते हैं आवेदन : प्रवक्ता

October 6, 2021

लोकनृत्यों/लोकगीतों/लोकगाथाओं/लोकनाटयों एवं विभिन्न लोकवाद्ïय यंत्रों की प्रत्येक विद्या में पारंगत प्रशिक्षक कर सकते हैं आवेदन : प्रवक्ता

हिसार, 06 अक्टूबर  रवि पथ :

लोकनृत्यों/लोकगीतों/लोकगाथाओं/लोकनाटयों एवं विभिन्न लोकवाद यंत्रों की प्रत्येक विद्या के पारंगत प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण हेतु आवश्यकता है।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गुरू शिष्य पंरपरा प्रशिक्षण योजना 2021-22 के तहत लुप्त होती विभिन्न विद्याओं में मुख्यत लोकनृत्यों/लोकगीतों/लोकगाथाओं/लोकनाटयों एवं विभिन्न लोकवाद्ïय यंत्रों की प्रत्येक विद्या के पारंगत तीन से चार प्रशिक्षकों (गुरूओं) का ब्यौरा मांगा गया है। उन्होंने बताया कि उक्त विद्याओं में पारंगत प्रशिक्षक अपना नाम, पता एवं दूरभाष नंबर सहित अन्य विवरण निदेशक कलां एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ नंबर-29, सेक्टर 7-सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ भेज सकते हैं।