नेशनल स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

September 16, 2021

नेशनल स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

हिसार, 16 सितंबर  रवि पथ :

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ डीएस सैनी ने बताया कि भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय व दिव्यांगजन के छात्रों की छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही हैं। इन स्कीमों में प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक मेरिट कम मींस टॉप क्लास शामिल है।

उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप की ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 तथा पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मींस टॉप क्लास स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।