26 अगस्त तक कर सकते है कॉलेज एडमिशन के लिए आवेदन 

26 अगस्त तक कर सकते है कॉलेज एडमिशन के लिए आवेदन 

विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के बारे में विस्तृत रूप से दी जानकारी

हिसार, 20 अगस्त  रवि पथ :

महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त निर्धारित की गई है।
यह जानकारी डीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ विक्रमजीत सिंह ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव सातरोड में युवा पर्यावरण प्रहरी समूह के द्वारा आयोजित किए गए काउंसलिंग सैशन को संबोधित करते हुए दी। इस सैशन में 12वीं पास विद्यार्थियों को महाविद्यालयों में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गर्ई। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अक्सर महाविद्यालय का चयन, विषय का चयन तथा ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी न होने के कारण कठिनाई होती है। सैशन में आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दाखिले के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया।
काउंसलिंग सैशन मे स्कूल प्राचार्य राजकुमार मलिक, डॉ सुमित सैनी, विनोद सरोहा, सुशील सैनी, संजय ग्रेवाल, साहिल, हिमांशु, नरेंद्र, गरवीत, गुलाब व यश उपस्थित थे।