पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि कल

March 30, 2022

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि कल

हिसार, 30 मार्च  रवि पथ :

सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अनेक छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इसी कड़ी में उच्च शिक्षा स्तर पर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्र विद्यार्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकता है।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सत्र 2020-21 के लिए एससी, बीसी और ओबीसी श्रेणी के विद्यार्थी छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, हरियाणा आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक न हो), जाति प्रमाण पत्र, दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, फीस की रसीद, पिछली कक्षा का प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र (यदि हो तो) यदि पिता जीवित नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक हैं। पाच विद्यार्थी 31 मार्च तक विभाग की वेबसाइट https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।