हरी खाद के लिए 80 प्रतिशत की सब्सिडी पर ढैंचा बीज लेने के लिए आवेदन करें

March 21, 2022

हरी खाद के लिए 80 प्रतिशत की सब्सिडी पर ढैंचा बीज लेने के लिए आवेदन करें

हिसार, 21 मार्च  रवि  पथ :

सरकार द्वारा हरी खाद के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ढैंचा के बीज किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक किसान 25 मार्च 2022 तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रासायनिक खादों के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे किसानों को हर वर्ष अधिक रासायनिक खाद का प्रयोग करना पड़ता है। गर्मी में अधिकांश किसानों के खेत खाली रहते हैं, ऐसे में किसान हरी खाद के लिए फसल लगा सकते हैं और मिट्टी की उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकते हैं। ढैंचा का उपयोग किसान पशुओं के चारा तथा हरी खाद बनाने के लिए कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ढैंचा बीज लेने के लिए किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण रसीद के साथ, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड दस्तावेजों को हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्र पर जमा करवाना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 1800-180-2117 या किसी भी कार्यदिवस को जिला उप-निदेशक के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता हैं।