पॉली हाउस एवं नेट हाउस लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

February 3, 2022

पॉली हाउस एवं नेट हाउस लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

पहले आओ-पहले पाओ के आधार आवेदक का चयन पर किया जाएगा

हिसार, 03 फरवरी  रवि पथ ::

बागवानी विभाग द्वारा पॉली हाउस एवं नेट हाउस लगाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक किसान आगामी 15 फरवरी तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विभाग के माध्यम से किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पॉली हाउस एवं नेट हाउस लगाने के इच्छुक किसान वर्ष 2021-22 व 2022-23 के लिए 15 फरवरी तक विभाग की वेबसाइट http://polynet.hortharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन किसानों ने पहले आवेदन कर रखा है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदक का चयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।