आर्यसमाज की शिक्षाओं में है जीवन की कठिनाइयों का समाधान : गंगवा

September 7, 2020

आर्यसमाज की शिक्षाओं में है जीवन की कठिनाइयों का समाधान : गंगवा

डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने रावलवास खुर्द में रखी आर्य समाज भवन की आधारशिला

आमजन की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

हिसार, 7 सितंबर रवि पथ :

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आर्यसमाज जैसी हमारी पुरातन संस्थाओं की शिक्षाओं में जीवन की हर कठिनाई का समाधान छिपा है। हमारे पूर्वजों द्वारा अपनाई जाने वाली जीवन शैली हमें संस्कार देने के साथ धर्म के मार्ग पर चलना सीखाती है। हमें आर्य समाज व अपने बुजुर्गों की शिक्षाओं को जीवन में अपनाना चाहिए।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह ने यह बात आज गांव रावलवास खुर्द में आर्य समाज भवन की आधारशिला रखते हुए कही। उन्होंने हवन-यज्ञ में आहुति दी और प्रांगण में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की अनेक मांगें मौके पर ही पूरी करवाने की घोषणा की। ग्रामीणों ने फूलमालाओं, जयकारों व स्मृति चिह्नï के साथ डिप्टी स्पीकर का नागरिक अभिनंदन किया। आकाशवाणी निदेशक डॉ. पवन कुमार ने गांव में पहुंचने पर डिप्टी स्पीकर का स्वागत किया तथा आर्य समाज प्रधान नत्थुराम आर्य ने उन्हें मांगपत्र सौंपा। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा भी मौजूद थे।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि आर्य समाज हमें जीव हत्या न करने, अच्छे कर्म करने, हवन-यज्ञ करने व परमात्मा का नाम लेने की शिक्षाएं देते हुए जीवन जीने के तरीकों के बारे में बताता है। इन शिक्षाओं के अनुपालन में ही मानव कल्याण का रहस्य छिपा है। आज यदि मानव कोरोना जैसी बीमारियों से जूझ रहा है तो इसका कारण भी कहीं न कहीं यही है कि हम अपने संस्कार व संस्कृति को भूलते जा रहे है जो हमारे ऋषि-मुनियों, संत-महात्माओं और आर्य समाज ने हमें दिए थे।
उन्होंने कहा कि आर्य समाज भवनन निर्माण के लिए वे पहले 15 लाख रुपये की राशि भिजवा चुके हैं। यदि इसमें कमी रहती है तो आगे और धनराशि भी भिजवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों की फसल खराबे की स्पेशल गिरदावरी के लिए उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव व उपायुक्त को पत्र लिखा है। किसानों को सरकार के प्रावधानों के अनुरूप नुकसान का अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर स्टेडियम के ऊपर से गुजरती बिजली लाइन को तुरंत हटवाने व टूटे खंभों को बदलवाने के निर्देश बिजली अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गांव के स्कूल को अपग्रेड करवाने का केस भी मुख्यालय भिजवाया जाएगा।
श्री गंंगवा ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में हरिजन चौपाल के लिए घोषित किए गए 6 लाख रुपये तथा नरेंद्र व रायसिंह की ढाणियों के बिजली कनेक्शन के पैसे भी चंडीगढ़ से आ गए हैं। उन्होंने बिजली अधिकारियों को ढाणियों में बिजली पहुंचाने का कार्य जल्द करवाने को कहा। डिप्टी स्पीकर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि बेशक कोरोना के कारण कामों की गति धीमी हो गई थी लेकिन जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भूपसिंह खिचड़, राजेंद्र सांगवान, रविंद्र रॉकी कालीरावण, सरपंच रघुवीर सिंह, पूर्व सरपंच दीप सिंह, राजपाल महला, रामदेव आर्य, आजाद सिंह, मंडल महामंत्री सत्यवान मिंगनी खेड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।