देश के एक बड़े समूह और राष्ट्रीय अखबार से सम्मान पाना मेरे लिए गौरवपूर्ण : आरती कुनर

August 21, 2021
देश के एक बड़े समूह और राष्ट्रीय अखबार से सम्मान पाना मेरे लिए गौरवपूर्ण : आरती कुनर
आरती कुनर को राष्ट्रीय अखबार ने नवाजा प्रभावशाली जागरूकता योद्धा के खिताब से
आईएएस अशोक गर्ग और सीएमओ डॉ रतना भारती के हाथों मिला आरती कुनर को अवार्ड
हिसार रवि पथ न्यूज़ : हिसार के लजीज होटल में राष्ट्रीय अखबार द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आयोजकों को हजारों नामांकन प्राप्त हुए और इस आयोजन में भिन्न-भिन्न श्रेणियों में से स्क्रूटनी के आधार पर 33 लोगों को अवार्ड के लिए चयनित किया गया। चयनित होकर सम्मान प्राप्त करने वाले लोग हरियाणा के भिन्न-भिन्न जिलों हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, रेवाड़ी इत्यादि से पहुंचे हुए थे। इनमें से एक श्रेणी सबसे प्रभावशाली जागरूकता योद्धा की रही, जिसके अंदर प्राप्त नामांकनों में से आरती कुनर का नाम चयनित हुआ। स्क्रूटनी की टीम में हिसार नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग और हिसार सीएमओ डॉ रतना भारती भी शामिल रहे व आरती कुनर को यह अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिसार नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग और विशिष्ट अतिथि हिसार सीएमओ डॉ रत्ना भारती के कर कमलों से ही प्राप्त हुआ। उनको साथ में सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। बीते समय में आरती कुनर ने बच्चों को कोरोना से लड़ने के लिए समय-समय पर टिप्स दिए थे और हेल्थ चैंप द्वारा महामारी पर आयोजित नेशनल सेमिनार का भी उन्होंने संबोधन किया था। इम्यूनिटी अप कोरोना डाउन सेफ फैमिली सेफ टाउन अभियान से भी आरती कुनर ने क्षेत्रवासियों को कोरोना काल में अच्छी और स्वस्थ दिनचर्या को अपनाने के लिए जागरूक किया था। आरती कुनर उकलाना मंडी में स्थित लोटस इंटरनेशनल स्कूल उकलाना में बतौर प्रिंसिपल अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने अपने इस खिताब का श्रेय अपने परिवार, विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चे और वर्षों से उन पर विश्वास बनाए हुए अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अखबार द्वारा प्रदेश स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में मेरे नामांकन का चयनित होकर आईएस अधिकारी और सीएमओ जैसे उच्च अधिकारियों के हाथों से सम्मानित होना उनके लिए गर्व की बात है। सम्मान प्राप्ति उपरांत उन्होंने अपने प्रेरणा स्त्रोत पिताससुर महेंद्र सिंह कुनर से आशीर्वाद भी लिया। राष्ट्रीय अखबार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह 2021 के अवसर पर कार्यक्रम में धर्मजीत कुनर, जीएम विनोद मित्तल, अनिल बिश्नोई, अभिषेक रंगा, चेतन सिंह और लव मित्तल के साथ अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags: , , ,