सिपाही पद के असल उम्मीदवार की जगह धोखाधडी से फिजिकल टेस्ट के मामलें में एस.आई.टी अन्य 5 आरोपियो को किया काबू ।

February 1, 2022

सिपाही पद के असल उम्मीदवार की जगह धोखाधडी से फिजिकल टेस्ट के मामलें में एस.आई.टी अन्य 5 आरोपियो को किया काबू ।

एस.आई.टी, फर्जीवाडा में धोखाधडी करनें वालें 5 अन्य आरोपियो को किया काबू

दुसरें की जगह फिजिकल टेस्ट देनें के मामलें में 19 आरोपियो को कर चुकी है गिरफ्तार । एस.आई.टी.

पचंकूला 01 फरवरी रवि पथ  :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला  मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य भर्ती के परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला

विजय कुमार के द्वारा कडी कार्यवाही करतें हुए सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के मामलों में धोखधडी करनें वालें 5 अन्य आरोपियो को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अजय कुमार पुत्र बलबीर सिह वासी गाँव मटलोडा बरवाला, रणबीर सिह पुत्र सतबीर सिह वासी बिठमढा हिसार, नवीन पुत्र सतवीर सिह वासी गाँव सुरब्रा जिला जीन्द, दिनेश पुत्र होशियार सिह वासी गाँव गोरखपुर जिला फतेहाबाद तथा सन्दीप सिह पुत्र ईशवर सिह गाँव खेरी उकलाना हिसार के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में हरियाणा पुलिस में सिपाही पद के लिए भर्ती हेतु शारिरिक टेस्ट चला रहा था तभी एच.एस.एस.सी कमीशन के तैनात स्टाफ नें पुलिस को सूचना दी कि एक व्यकित जो कि टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके फिन्गर प्रिन्ट मिलान नही हो रहें है जो किसी दुसरें व्यकित विनोद उम्मीदवार की जगह पर टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिस बारें पुलिस नें सूचना पाकर मौका पर पहुँच कर कार्यवाही की गई और आरोपियो के खिलाफ अभियोग सख्या 512 दिनांक 26.12.2021 को धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी अनुसधान हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार गहनता से छानबीन जांच हेतु विशेष एस.आई.टी. का गठन किया गया जो एस.आई.टी. इन्चार्ज एसीपी मुख्यालय पंचकूला  विजय कुमार ह.पु.से. की अध्यक्षता में गहनता से छानबीन की जा रही है जिस मामलें में गहनता से छानबीन हेतु उपरोक्त मामलें में छानबीन करतें हुए कल दिनांक 31 जनवरी 2022 को अन्य सलिप्त 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।