महाविद्यालयों में चल रही दाखिला प्रक्रिया में विषय संयोजन के अनुसार मिले आरक्षण का लाभ : गुरमेल ढाबी

September 21, 2021

महाविद्यालयों में चल रही दाखिला प्रक्रिया में विषय संयोजन के अनुसार मिले आरक्षण का लाभ : गुरमेल ढाबी

रवि पथ न्यूज़ :

हरियाणा के राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त व निजी महाविद्यालय में स्नातक के प्रथम वर्ष के लिए चल रही दाखिला प्रक्रिया में राज्य सरकार द्वारा बनाए गए आरक्षण नियमों की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही हैं।
हरियाणा सरकार ने महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए आरक्षण नियम बनाए हुए हैं । जिनके तहत विषय वार सीटें भी निर्धारित की जाती हैं। उन्हीं निर्धारित सीटों पर आरक्षण नियम के अनुसार विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया चलती है , किंतु वर्तमान में इस नियमावली का पालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा ।
यह जानकारी देते हुए सामाजिक चिंतक व गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय में के शोधार्थी गुरमेल ढाबी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने स्नातक के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए जिन जिन महाविद्यालयों में जिस विषय संयोजन के साथ फार्म भरे थे वह विषय संयोजन उन्हें दाखिला प्रक्रिया के दौरान नहीं मिल पा रहे हैं क्योंकि 11 सितंबर को जो पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई है वह लिस्ट विषय संयोजन के अनुसार तैयार की गई है न कि विषय में आवंटित आरक्षित सीटों के अनुसार।

इसी कारण आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी इच्छित विषय संयोजन के अनुसार दाखिला नहीं ले पा रहे हैं। विषय संयोजन की ऊंची मेरिट लिस्ट ऑल इंडिया केटेगरी में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की है यही इसमें सबसे बड़ी खामी है। जबकि उच्च शिक्षा विभाग पंचकूला ने इन विषय संयोजनों हेतु आवंटित सीटों में किसी भी प्रकार के आरक्षण का प्रावधान नहीं किया। गुरमेल ढाबी ने इस विषय में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकि विश्विद्यालय के उप कुलपति, व उच्च शिक्षा विभाग पंचकूला को पत्र लिखकर 11 सितंबर की लिस्ट को पुनः आरक्षण नियमानुसार जारी करने का आह्वान किया है, ताकि सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ पहुंच सके और उनके भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ ना हो उन्होंने इस दाखिला प्रक्रिया की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार व महाविद्यालय प्रशासनों द्वारा इस प्रकार की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।